Mahakumbh में दुनिया देखेगी भारत का वैभव, देखिए कैसी होगी इस बार आस्था की डुबकी?
प्रयागराज में होने वाला महाकुंभ 2025 का आयोजन जल्द ही अपने चरम पर होगा, और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस महाकुंभ का उद्घाटन 13 जनवरी 2025 को होगा, और इसे भव्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमर कस ली है। अब तक विभिन्न विभागों की बैठकें और योजनाओं पर काम चल रहा है, लेकिन इसके साथ ही सरकार ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जो महाकुंभ को बड़े स्तर पर प्रचारित करने का है। समीक्षा बैठक के दौरान योगी ने कहा कि महाकुंभ-2025 पूरे विश्व को सनातन भारतीय संस्कृति से साक्षात्कार कराने का सुअवसर है. बैठक में सीएम ने अधिकारियों से कहा कि महाकुंभ-2025 पूरे विश्व को सनातन भारतीय संस्कृति से साक्षात्कार कराने का सुअवसर है. यह न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि भारत के ग्लोबल ब्रांडिंग का माध्यम बनेगा. हमें इसके सफल आयोजन के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देना होगा. समीक्षा बठक में में प्रमुख सचिव नगर विकास, कुंभ मेलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों ने अब तक हुई तैयारियों की जानकारी दी.