पब्लिश्ड Jan 21, 2025 at 6:02 PM IST
Maha Kumbh 2025: Prayagraj पहुंचे Magician Prakash, स्नान के बाद दिखाया जादू
महाकुंभ 2025 में आस्था का समुद्र उमड़ रहा है। 13 जनवरी को महाकुंभ के विधिवत शुभारंभ के बाद से लगातार श्रद्धालु संगम तट पर पहुंच रहे हैं। हालांकि, 11 और 12 जनवरी को भी एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम क्षेत्र का भ्रमण किया था। रविवार को आग लगने की घटना के बाद भी सोमवार की सुबह श्रद्धालुओं की संख्या में कमी नहीं आई। साप्ताहिक छुटि्टयां खत्म होने और वर्किंग डे होने के बाद भी 20 जनवरी को महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह 10 बजे तक 30.05 लाख से अधिक लोगों ने संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इनमें कल्पवासियों की संख्या 10 लाख से अधिक रही है। इसके साथ ही कुंभ में जादूगर प्रकाश पहुंचे हैं. प्रकाश ने जनता के बीच जादू दिखाया