Maha kumbh में होगी Baba Bageshwar की एंट्री, कर लिया तगड़ा प्लान तैयार!
बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कुंभ पर रील बनाने और उन्हें वायरल करने के खिलाफ बोलते हुए कहा कि 'कुंभ अपने मूल उद्देश्य से भटक रहा है. वहां रील नही रियल होना चाहिए. रील बनाने की बजाय वास्तविक मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए, जैसे कि भारत को हिंदू राष्ट्र कैसे बनाया जाए और जो लोग हिंदू धर्म छोड़कर चले गए हैं उन्हें फिर से धर्म में कैसे वापस लाया जाए'. बाबा बागेश्वर ने यह भी कहा कि वह खुद कुंभ जा रहे हैं और इस मुद्दे पर विचार करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि 'महाकुंभ आस्था का कुंभ है, महाकुंभ संस्कृति का कुंभ है, महाकुंभ संस्कृति को बढ़ावा देने का कुंभ है. यह किसी को वायरल करने के लिए नहीं है'. बागेश्वर बाबा ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि 'अगर आप किसी लड़की या व्यक्ति की एक बार तारीफ कर देते हैं तो वह काफी है. इससे आगे कोई बात नहीं होनी चाहिए'.