पब्लिश्ड Nov 16, 2024 at 4:29 PM IST
Dev Diwali पर जगमगाई Kashi, लाखों दीयों से सजे 84 घाट, महाआरती में शामिल हुए 1 लाख लोग |Banaras
Dev Diwali Kashi Celebration: वाराणसी में देव दिवाली मनाई जा रही है। श्रद्धालुओं ने मां गंगा किनारे 84 घाटों और 700 मठों-मंदिरों में 25 लाख दीये जलाए। 8 घाटों पर करीब 60 मिनट तक ग्रीन पटाखों की आतिशबाजी हुई। आसमान सतरंगी नजर आया। हर हर महादेव के उद्घोष के साथ लेजर शो ने दीपोत्सव में चार चांद लगा दिए । भगवान शिव द्वारा त्रिपुरासुर के संहार के उपलक्ष्य में देवों द्वारा स्वर्ग में मनाई गई दीपावली ‘देव दीपावली’ का पर्व काशी में अपनी पूरी भव्यता व दिव्यता के साथ मनाया गया।