Published Nov 12, 2024 at 10:12 PM IST
Ayodhya के Saryu Ghat पर Dev Uthani Ekadashi के मौके पर की गई भव्य आरती | Ayodhya Aarti
अयोध्या के सरयू घाट पर हर दिन शाम को आरती की जा जाती है. जिस आरती में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. मंगलवार को Dev Uthani Ekadashi के मौके पर भव्य संध्या आरती की गई । बड़ी संख्या में आरती में लोग शामिल हुए । आरती करते समय का वीडियो भी सामने आया है.