Published Sep 17, 2024 at 11:33 AM IST
Astro Mantra: जानिए क्या है आज का पंचांग? कितने बजे है शुभ मुहूर्त? कौन सी दिशा है दिशाशूल?
17 सितंबर 2024, विक्रम संवत 2081,भाद्रपद महीना, शुक्ल पक्ष तिथि रहेगी, द्वादशी आज का दिन बहुत लाभप्रद है, भगवान वामन का जन्म हुआ था, आज प्रदोष का व्रत भी है, आज ही के दिन पंचक भी शुरू हो रहा है, आज चंद्रमा मकर राशि में संचार करेंगे,आज का शुभ मुहूर्त होगा दिन में 11:51 से लेकर 12:40 तक, अशुभ मुहूर्त 04 बजकर 47 मिनट सायंकाल से लेकर 05 बजकर 36 मिनट तक रहेगा. राहुकाल 04:53 से लेकर 06 बजकर 25 मिनट तक रहेगा. पश्चिम दिशा आज दिशाशूल रहेगी.