Published Nov 21, 2024 at 11:43 AM IST
UP By Election: फर्जी वोटिंग! बवाल और पत्थरबाजी के बीच यूपी का उपचुनाव | Dimple Yadav | UP News
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर बुधवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुए. यूपी में 9 सीटों पर 11 बजे तक 20.64 प्रतिशत वोटिंग हुई है. वहीं नौ बजे तक 9.67 प्रतिशत मतदान हुआ था. यूपी उपचुनाव में सीधी टक्कर बीजेपी और सपा के बीच है, यही वजह है कि यूपी उपचुनाव को अगले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा प्रशासन पर सपा समर्थकों को वोट देने से रोकने के लिए दबाव बना रही है। सपा समर्थकों को वोट करने से रोका जा रहा है। अधिकारी लोगों को वोट नहीं करने दे रहे हैं। इसके अलावा यूपी के मुरादाबाद और करहल से भी झगड़े औऱ बवाल की खबरें आई हैं. इस मामले ने दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं.