पब्लिश्ड Jul 17, 2024 at 11:53 PM IST
Tauqeer Raza ने धर्म परिवर्तन वाले बयान से लिया यूटर्न, कहा- मैंने निकाह की इजाजत मांगी थी
उत्तर प्रदेश के बरेली में मौलाना तौकीर रजा खान एक बार फिर से विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. तौकीर रजा ने जिला प्रशासन को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने धार्मिक सामूहिक विवाह आयोजन की इजाजत मांगी है. इस पत्र के जारी होते ही जिले में हड़कंप मच गया. क्योंकि, इसमें कई जोड़ों के धर्म परिवर्तन कराए जाने की बात भी कही जा रही थी. हालांकि, प्रशासन ने अभी तक इस आयोजन की इजाजत देने पर कोई विचार नहीं किया है. पुलिस ने साफ कहा कि माहौल बिगाड़ने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी