Search icon
Download the all-new Republic app:
Published Oct 11, 2024 at 11:20 AM IST

Shagun Parihar Kishtwar Seat: मुस्लिम बहुल सीट पर कमल खिलाने वाली शगुन परिहार कौन हैं? | BJP

मुस्लिम बहुल किश्तवाड़ विधानसभा सीट सुर्खियों में रही। इस सीट से भाजपा नेता शगुन परिहार ने जीत हासिल की। मुस्लिम बाहुल्य सीट से भाजपा उम्मीदवार की जीत ने शगुन परिहार को सुर्खियों में ला दिया है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, किश्तवाड़ से भाजपा की शगुन परिहार ने मुस्लिम बहुल सीट पर 29,053 वोट हासिल किए और नेशनल कॉन्फ्रेंस के दो बार के विधायक सज्जाद अहमद किचलू को हराया, जिन्हें 28,532 वोट मिले। इसके साथ ही शगुन ने 521 वोटों से जीत हासिल की. देखिए ये वीडियो... 

Live TV