पब्लिश्ड Jan 21, 2025 at 1:39 PM IST
Sambhal News : संभल दंगों पर घिर गई सपा, हिल गए अखिलेश!
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस ने रविवा को हुई हिंसा के एक सरगना सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब तक 70 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. संभल में हिंसा के दौरान जिन चार युवकों की हिंसा में मौत हुई थी, उनमें से दो की हत्या करने वाला गैंग का सरगना मुल्ला अफरोज भी रविवार को पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. संभल पुलिस के मुताबिक, मुल्ला अफरोज ने ही 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान पुलिस पर अपने साथियों के साथ मिलकर फायरिंग की थी. इसमें दो युवकों बिलाल और अयान की मौत मुल्ला अफरोज की गोली से ही हुई थी.