Download the all-new Republic app:
Published Dec 3, 2024 at 11:49 AM IST

Parliament Winter Session: संसद में कब थमेगा हंगामा? देखिए 6 बड़ी खबरें जिनपर दिनभर रहेगी नजर

संविधान पर चर्चा के रास्ते ने संसद के शीत सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच अदाणी मुद्दे एवं मणिपुर हिंसा को लेकर जारी गतिरोध को खत्म कर दिया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की ओर से सोमवार को बुलाई सर्वदलीय बैठक में संसद में टकराव को समाप्त करने पर दोनों पक्षों ने हामी भरी। सहमति के अनुसार, मंगलवार से सदन चलाने पर सभी पक्ष सहमत हैं और संविधान निर्माण के 75 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर दोनों सदनों में दो-दो दिन की चर्चा होगी। लोकसभा में 13-14 दिसंबर तो राज्यसभा में 16-17 दिसंबर को संविधान की अब तक की यात्रा पर चर्चा होगी। सर्वदलीय बैठक में गतिरोध खत्म करने पर बनी सहमति की पुष्टि करते हुए संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजु ने उम्मीद जताई कि मंगलवार से दोनों सदनों में कामकाज सुचारू रूप से चलेगा। इतना ही नहीं तृणमूल कांग्रेस तथा सपा को अपने-अपने मुद्दों को उठाने का मौका भी मिलेगा। तृणमूल कांग्रेस मंगलवार को जहां बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के विरुद्ध हो रहे हिंसा मामले को उठाएगी तो समाजवादी पार्टी संभल में हिंसा-फाय¨रग से बढ़े तनाव के मुद्दे को उठाएगी।

Follow: Google News Icon
×

Share


Live TV