Parliament Session 2024: Lok Sabha में आज से संविधान पर चर्चा,क्या निकलेगा समाधान? देखें
संसद में विपक्ष के हंगामे के बीच आज से दो दिन के लिए संविधान पर चर्चा की शुरुआत होगी। देश में संविधान के 75 साल पूरे होने पर चर्चा की शुरुआत लोकसभा से होगी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस चर्चा की शुरुआत करेंगे जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को इस दो दिवसीय बहस का जवाब देंगे। वहीं राज्यसभा में इसी तरह की चर्चा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा शुरू किए जाने की संभावना है। NDA की ओर से बोलेंगे 18 वक्ता लोकसभा में 13 और 14 दिसंबर तथा राज्यसभा में 16 और 17 दिसंबर को संविधान पर होने वाली चर्चा में एनडीए की ओर से 18 वक्ता हिस्सा लेंगे. राजनाथ सिंह लोकसभा में चर्चा की शुरुआत करेंगे. इसके बाद एचडी कुमारस्वामी, श्रीकांत शिंदे, शांभवी चौधरी, राजकुमार सांगवान, जीतनराम मांझी, अनुप्रिया पटेल और राजीव रंजन सिंह जैसे नेता बोलेंगे और आपातकाल, विपक्ष के गलत नरैटिव की कहानी, कांग्रेस काल में किए गए संवैधानिक संशोधन के मुद्दों को उठाया जाएगा.