Search icon
Download the all-new Republic app:
Published Sep 26, 2024 at 11:17 AM IST

मौलाना तौकीर रजा ने फिर की मुस्लिमों को भड़काया, बोला- 'उसे तब तक मारो जबतक वो मर..'

इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा (Maulana Tauqeer Raza) हमेशा ही अपने विवादित बयान के चलते चर्चा में बने रहते है। ये अपने बयान से एक खास समुदाय के लोगों को भड़काने की कोशिश करते हैं। BJP , पीएम मोदी और RSS को हमेशा निशाने पर रखने वाले तौकरी रजा ने इस बार मुस्लिमों से ऐसी अपील की है जो लिन्चिंग जैसी घटनाओं को बढ़ाने वाली है.मौलाना तौकीर रजा लिंचिंग के नाम पर मुसलमानों को भड़काते नजर आए। उन्होंने कहा कि अगर तुम पर भीड़ हमला करती है तो किसी एक को पकड़कर तब तक मारो जबतक वो मर न जाए। हमें अपनी हिफाजत खुद करनी होगी। हमें खुद की हिफाजत के साथ-साथ-साथ अपनी बहन बेटियों को भी महफूज रखना होगा कि क्योंकि हमारी बहन बेटियां सुरक्षित नहीं है. 

Live TV