Published Nov 21, 2024 at 1:44 PM IST

Maharashtra में एक बार फिर महायुति की सरकार, एग्जिट पोल में दिखी बढ़त!

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग संपन्न हो चुकी है. अब 23 नवंबर का सभी दलों को इंतजार है जब भारतीय चुनाव आयोग परिणाम घोषित करेगा. 72 घंटे पहले बुधवार शाम महाराष्ट्र चुनाव को लेकर एग्जिट पोल भी आने लगे हैं. चाणक्य स्ट्रैटजीज के एग्जिट पोल में एक बार फिर से महायुति की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है. यानी की इस एग्जिट पोल के अनुसार, एक बार फिर यहां पर डबल इंजन की सरकार बन सकती है. एग्जिट पोल में दिए डाटा के अनुसार, महायुति को 152 से 160 सीटें मिल सकती है. इसमें भाजपा को 90 सीट, एकनाथ शिंदे (शिवसेना) को 48 सीट, अजीत पवार (एनसीपी) को 22 सीट व अन्य को 2 सीट मिलने की संभावना जताई गई है.

Follow: Google News Icon
  • share