Search icon
Download the all-new Republic app:
Published Oct 15, 2024 at 3:09 PM IST

Maharashtra-Jharkhand Election: इंतजार खत्म, EC महाराष्ट्र-झारखंड चुनाव की तारीखों का आज करेगा ऐलान

झारखंड और महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। चुनाव आयोग आज दोपहर 3:30 बजे दोनों राज्यों के चुनावों की तारीखों का ऐलान करेगा। चुनाव आयोग ने खुद इस संबंध में जानकारी दी है। आयोग की तरफ से एक पत्र जारी कर कहा गया कि दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 3.30 बजे प्रेस कांफ्रेंस की जायेगी, जिसमें चुनावों की तारीख और मतगणना की तिथि का भी ऐलान किया जायेगा। आपको बता दें कि इस बार महाराष्ट्र में एक चरण और झारखंड में 2 या 3 चरण में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है जबकि झारखंड विधानसभा का कार्यकाल अगले साल पांच जनवरी को समाप्त होने वाला है। निर्वाचन आयोग दो विधानसभा चुनावों के अलावा, तीन लोकसभा और कम से कम 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी घोषणा कर सकता है, जो विभिन्न कारणों से रिक्त हैं।

Live TV