Published Nov 18, 2024 at 2:04 PM IST
Maharashtra और Jharkhand में आज थमेगा चुनावी शोर, 20 को होगी वोटिंग
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा. महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों और झारखंड में दूसरे चरण की 38 सीटों पर मतदान होगा. नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. महाराष्ट्र में प्रमुख लड़ाई महा विकास अघाड़ी (एमवीए) और महायुति के बीच है. महायुति की ओर से भाजपा 143 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.शिवसेना (शिंदे) 81 सीटों पर, एनसीपी (अजित पवार) 59 सीटों पर और अन्य सहयोगी छह सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. एमवीए की ओर से कांग्रेस 101 सीटों पर, शिवसेना (उद्धव) 95 और एनसीपी (एसपी) 86 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. अन्य सहयोगी 6 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. महाराष्ट्र में 9.53 करोड़ कुल मतदाता हैं और इनमें से 4.9 करोड़ पुरुष मतदाता हैं, जबकि 4.6 करोड़ महिला वोटर हैं.