Published Nov 23, 2024 at 5:26 PM IST
Maharashtra में बड़ी जीत पर Devendra Fadnavis बोले,''एक है तो ‘सेफ’ है, मोदी है तो मुमकिन है`
महाराष्ट्र की हवा का रुख देखकर तो ऐसा ही लगता है कि एक बार फिर से महायुति की सरकार बनने जा रही है. सभी सीटों पर चुनाव के नतीजें अब तक भले ही नहीं आए हैं लेकिन राज्य में महायुति बंपर जीत की और आगे बढ़ रही हैं. रुझानों के मुताबिक महायुति ने बहुमत का आंकड़ा तो पहले ही क्रॉस कर लिया था. अब तो वह 200 पार पहुंच गई है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और भाजपा के नेता देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस जीत का क्रेडिट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए ये लिखा कि "एक है तो ‘सेफ’ है, मोदी है तो मुमकिन हैं।"