Search icon
Download the all-new Republic app:
Published Oct 25, 2024 at 4:24 PM IST

Maharashtra: Devendra Fadnavis के Nomination में जुटी भीड़, MVA नेताओं की उड़ी नींद | BJP | Nagpur

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को नागपुर दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और नामांकन दाखिल करने से पहले नागपुर में रोड शो किया। उन्होंने कहा कि मुझ पर भरोसा जताने और मुझे छठी बार टिकट देने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि लोग मुझे आशीर्वाद देंगे. फडणवीस ने दावा किया कि महायुति सरकार द्वारा किए गए कार्यों के साथ, हम राज्य में फिर से सरकार बनाएंगे। हमारा एकमात्र लक्ष्य है - हमने महाराष्ट्र को जो गति दी है, उसकी जरूरत है कि महायुति सरकार फिर से सत्ता में आए। उन्होंने कहा कि नितिन गडकरी के नेतृत्व में नागपुर में जो विकास कार्य हुआ है, उसे सभी ने देखा है। पिछले 10 सालों में हमारे काम को देखिए और कांग्रेस के शासनकाल के दौरान किए गए कामों को देखिए, हमें बताने की ज़रूरत नहीं है कि हमने नागपुर को बदल दिया है.

Live TV