Published Nov 25, 2024 at 12:43 PM IST
Maharashtra में सस्पेंस बरकरार, कौन बनेगा CM ?
महाराष्ट्र में इतना बड़ा जनादेश मिलने के बाद भी महायुति मुख्यमंत्री का फैसला नहीं ले पा रही हैं। घटक दल बीजेपी के 'अधिकृत नेता' का इंतजार कर रहे हैं। बीजेपी विधायक दल नेता के लिए मुंबई से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है। इधर, अजित पवार की पार्टी एनसीपी और शिंदे सेना ने अपनी पार्टी के नेता चुन लिए हैं। दोनों ही बीजेपी के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं, ताकि सरकार बनाई जा सके। बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे का कहना है कि महाराष्ट्र विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल मंगलवार 26 नवंबर की रात 12 बजे तक खत्म हो रही है। उससे पहले सरकार बनानी है। सीएम पद को लेकर तीनों पार्टियां मिलकर फैसला करेंगी और जल्द ही इस बारे में हम लोग फैसला ले लेंगे।