Published Nov 20, 2024 at 6:53 PM IST
Jharkhand Elections: JMM के पक्ष में वोट कराने के आरोप में मतदान अधिकारी गिरफ्तार, निशिकांत का दावा
झारखंड के मधुपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रक्रिया पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। बूथ नंबर 111 पर झामुमो के पक्ष में मतदान कराने का आरोप लगने के बाद पीठासीन अधिकारी को गिरफ्तार किया गया। चुनाव आयोग ने तेजी से कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारी को हटाया और जांच के आदेश दिए । झारखंड की 81-सदस्यीय विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए आज मतदान हुए है। राज्य में सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से है। पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हुआ था।