Jharkhand BJP Parivartan Yatra: JMM के गढ़ को भेदने की तैयारी में BJP, बनाया ये धांसू प्लान
साहेबगंज से सटे हर इलाके में जो बांगलादेश से सटा है वहां ये गंभीर मुद्दा बन गया है....और बीजेपी इस परिवर्तन यात्रा के जरिए इस मुद्दे को उठाने की कोशिश कर रही है....इस मुद्दे की वजह से इस इलाके की डेमोग्राफी भी चेंज हो रही है....आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के लिए ये परिवर्तन यात्रा बेहद अहम माना जा रहा है...बीजेपी इसे पूरी तरह से हाईप्रोफाइल बना रही है...यही वजह है कि अमित शाह के बाद राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी, योगी आदित्यनाथ, मोहन यादव, हिमंता विस्वा शरमा जैसे कई जिग्गज नेता झारखंड में इस यात्रा के जरिए हेमंत सरकार पर निशाना साधेंगे....हाल के दिनो में चुनावी नतीजे जो आए उसमें झारखड में बीजेपी को नुकसान हुआ...आदिवासी वोट बैंक बीजेपी से छिटक कर जेएमएम की तरफ शिफ्ट कर गया....ऐसे में संथाल जो आदिवासी बहुल इलाका है...और आदिवासी वोट बैंक को साधने के लिए साहेबगंज से ज्यादा मुफीद जगह नही मिल सकती थी...यही वजह है कि परिवर्तन यात्रा का आगाज बीजेपी के चाणक्य यहां से कर रहे है....अब इस परिवर्तन यात्रा का फायदा बीजेपी को कितना मिलता है ये तो चुनावी नतीजे से ही साफ हो पाएगा.