Published Nov 18, 2024 at 3:42 PM IST
Jharkhand में दूसरे चरण से पहले कैसा है मतदाताओं का मूड? देखिए चुनावी चौपाल की ग्राउंड रिपोर्ट
झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 43 सीटों पर चुनाव होने के बाद अब बारी दूसरे चरण की 38 विधानसभा सीटों की है. दूसरे फेज की 38 सीट पर 528 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 20 नवंबर को मतदान से तय होगा. पहले चरण में कोल्हान और छोटा नागपुर क्षेत्र की सीटों पर चुनाव था तो दूसरे चरण में संथाल परगना की सीटों पर अग्निपरीक्षा है. ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन के सामने अपने मजबूत गढ़ को बचाए रखने की चुनौती है तो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का भी असल इम्तिहान है.