Published Oct 9, 2024 at 6:20 PM IST

Haryana Election Result 2024: पार्टी में बैलेंस बनाने की चक्कर में Congress ने किए कई ब्लंडर!

हाथ को आया मुंह न लगा....इस कहावत का सबसे अच्छा उदाहरण है मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और हरियाणा विधान सभा में कांग्रेस की हार और बीजेपी की जीत । कांग्रेस जीती हुई लड़ाई क्यों हारती है, यह भी हरियाणा के चुनाव परिणाम से समझा जा सकता है। हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर कब्जा जमाकर बीजेपी ने लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता हासिल कर ली. एक्जिट पोल के बाद ऐसे नतीजे देख कांग्रेस के काटो तो खून नहीं जैसी हलात हो गई थी...60 -70 सीटे जीतने वाली कांग्रेस 37 सीटों पर सिमट गई. झटका जबरदस्त था क्योंकि कांग्रेस इस बार हरियाणा में जीत के लिए आश्वस्त थी उसे लग रहा था कि बीजेपी के खिलाफ राज्य में एंटी इनकमबेंसी है, जिसका फायदा उसे मिलेगा. पहलवान, जवान और किसान समेत कई मुद्दे भी कांग्रेस अपने पक्ष में मान रही थी. लेकिन नतीजे बिलकुल उलट आए...कांग्रेस को मंथन करना होगा कि बार बार एक ही तरह की गलती क्यों हो रही, उसकी हार के कारण क्या हैं आपको बताएंगे इस खबर में.

Follow: Google News Icon
  • share