Published Nov 22, 2024 at 6:11 PM IST
Dhirendra Krishna Shastri की पदयात्रा से Cogress के पेट में दर्द क्यों
हिन्दुओं में जाति में भेदभाव, छुआछूत, अगड़े और पिछड़े का फर्क मिटाने के लिए बागेश्वर धाम से हिंदू जोड़ो यात्रा की शुरुआत गुरुवार 21 नवंबर से हुई है. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं.धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अपनी इस 10 दिवसीय पदयात्रा की शुरुआत गुरुवार सुबह 8 बजे बागेश्वर धाम बालाजी मंदिर के दर्शन व राष्ट्रध्वज व भगवां ध्वज फहराकर करे. बागेश्वर धाम से प्रारंभ होने वाली यह पदयात्रा पहले दिन ग्राम गढ़ा तिराहा से होते हुए लगभग 20 किमी दूर ग्राम कदारी तक पहुंचेगी. इस पदयात्रा में देश के अनेक जाने-माने संतों, नेताओं व फिल्म स्टार्स औऱ सिलेब्रिटीज की उपस्थिति रहेगी. पदयात्रा के दौरान बुन्देली कलाकार, स्थानीय लोककलाओं का प्रदर्शन भी करेंगे.