Published Dec 11, 2024 at 1:07 PM IST
Delhi Election से पहले Arvind Kejriwal ने Congress को दिया झटका, अकेले चुनाव लड़ेगी AAP
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) गठबंधन पर अटकलें लगाई जा रहीं थी। वहीं, अब अरविंद केजरीवाल ने इन खबरों का खंडन कर दिया है। आम आदमी पार्टी दिल्ली में यह चुनाव अपने दम पर लड़ेगी। केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोई संभावना नहीं है। आम आदमी पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वह आगामी चुनाव अकेले ही लड़ेगी, और कांग्रेस के साथ किसी भी गठबंधन का विचार नहीं है। इस फैसले के बाद दिल्ली की राजनीति में हलचल मच गई है।