पब्लिश्ड Jan 15, 2025 at 12:54 PM IST
Delhi Election 2025: गठबंधन से राहुल गांधी का किनारा ?
देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बज चुका है और सभी सियासी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। दिल्ली में बहुजन समाज पार्टी और AIMIM जैसे छोटे सियासी दल आगामी विधानसभा चुनाव में 3 बड़े राजनीतिक दलों आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के मुकाबले में उतरने की रणनीति बना रहे हैं, ताकि उनका खेल बिगाड़ा जा सके। BSP ने जहां सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन 10 से ज्यादा मुस्लिम बहुल सीटों पर उम्मीदवार उतार रही है।