Search icon
Download the all-new Republic app:
Published Dec 31, 2024 at 11:56 AM IST

Delhi Election 2025: Mumtaz Alam Rizvi ने Aam Aadmi Party पर दिया बड़ा बयान, सुन चौंक गए सब!

द‍िल्‍ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुजार‍ियों और ग्रंथ‍ियों को 18000 रुपये महीने सैलरी देने का वादा क‍िया है. ठीक इसी तरह आम आदमी पार्टी की सरकार इमामों को 18000 रुपये महीने भत्‍ता देती है. लेकिन केजरीवाल अकेले नहीं हैं. इस ल‍िस्‍ट में आंध्र प्रदेश, पश्च‍िम बंगाल, बिहार, कर्नाटक, तेलंगाना, हर‍ियाणा और मध्‍य प्रदेश समेत कई और राज्‍य हैं, जो इमामों और कहीं-कहीं पुजार‍ियों को सरकारी खजाने से वेतन दे रहे हैं. सवाल उठता है क‍ि हमारे टैक्‍स के पैसे से पुजार‍ियों और इमामों को सैलरी क्‍यों? संव‍िधान में भी इसे लेकर एक लाइन खींची गई है, तो फ‍िर उनकी क्‍यों नहीं सुनते?

Live TV