पब्लिश्ड Jan 14, 2025 at 12:06 PM IST
CM Yogi Adityanat ने ली Gorakhpur सांसद की चुटकी, 'रवि किशन की तरह ज्यादा मोह-माया में मत पड़िए...'
गोरखपुर महोत्सव-2025 (Gorakhpur Mahotsav) के समापन समारोह के दौरान प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने स्थानीय बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) की चुटकी ली। मुख्यमंत्री योगी ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा बनना चाहिए, रवि किशन की तरह ज्यादा मोह-माया में नहीं पड़ना चाहिए। इस दौरान सीएम मुस्कुरा रहे थे और उनकी बात सुनकर मौके पर मौजूद लोग भी हंस पड़े. खुद रवि किशन भी हंसने लगे. दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर महोत्सव को लेकर आयोजकों को बधाई दे रहे थे और आयोजन के लाभ गिना रहे थे. इसी दौरान उन्होंने रवि किशन की चुटकी लेते हुए कहा कि आप सबको सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा बनिए, अपने सांसद रवि किशन की तरह माया-मोह में ना पड़िए ज्यादा.