Published Oct 18, 2024 at 11:19 AM IST
Bahraich Encounter: UP Police का काम अपराधियों को जिंदा या मुर्दा पकड़ना है- OP Rajbhar | CM Yogi
OP Rajbhar Statement On Bahraich Encounter : उत्तर प्रदेश में बहराइच एनकाउंटर पर सियासत तेज हो गई है। आरोपी सरफराज और तालीम के एनकाउंटर को लेकर विपक्ष ने योगी सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस और सपा ने कहा कि सरकार अपनी कमियों को छुपाने के लिए एनकाउंटर कर रही है। इसे लेकर योगी सरकार के मंत्री ओपी राजभर ने पटलवार किया. उत्तर प्रदेश के मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि जब पुलिस किसी को गिरफ्तार करने जाती है और उन पर गोलियां चलती हैं तो क्या पुलिस उन्हें माला पहनाएगी या उन पर फूल बरसाएगी?। पुलिस का काम अपराधियों को जिंदा या मुर्दा पकड़ना है। अगर किसी ने अपराध किया तो उसे भूमिगत या जेल में रहना होगा या ऊपर जाना होगा। देश और राज्य में कानून व्यवस्था होनी चाहिए।