Arvind Kejriwal का Game क्या है? Sunita Kejriwal...आतिशी...सौरभ, कौन होगा Delhi का नया CM?
इसमें कोई शक नहीं है कि अरविंद केजरीवाल ने भारतीय राजनीति में नई नजीर पेश की है। पहले जेल में रहकर सरकार चलाई और फिर ऐसा भी पहली बार हुआ है कि कोई निर्वाचित नेता जमानत पर जेल से बाहर आया हो। पूरे घटनाक्रम में बात मुख्यमंत्री की कुर्सी की रही, जिस पर बैठे रहकर वो जेल गए भी थे और वैसे ही लौटकर आ गए। हालांकि मुख्यमंत्री पद छोड़ने का ऐलान करके उन्होंने बहुत बड़ा दांव खेल दिया है। इसके मायने निकाले जा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल अगले दो दिन में अपना इस्तीफा देंगे। मतलब साफ है कि वो कुछ घंटे और मुख्यमंत्री के पद पर बने रहेंगे, जिसके बाद वो एक मौजूदा विधायक की स्थिति में आ जाएंगे। सवाल ये है कि अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए वक्त क्यों लिया? क्यों केजरीवाल को इस्तीफा के लिए 48 घंटे की मोहलत चाहिए? सीएम केजरीवाल के इस ऐलान के बाद अटकलें तेज हो गईं कि दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा?