पब्लिश्ड Jan 27, 2025 at 11:35 AM IST
Amanatullah Khan ने Asaduddin Owaisi को बताया BJP का एजेंट, तो बौखलाए ओवैसी! | Delhi Election 2025
दिल्ली में विधानसभा चुनाव में अब मुस्लिम वोटों पर सियासी संग्राम शुरू हो गया है. असदु्द्दीन ओवैसी की एंट्री के बाद से ही ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान को रास नहीं आई और उन्होंने ओवैसी को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें बीजेपी का एजेंट बता दिया. वही ओवैसी ने अपनी तेवर देखाते हुए केजरीवाल से लेकर बीजेपी तक सभी की आड़े हाथों लिया. लेकिन दिल्ली के दंगल में ओखला की सीट पर फिलहाल ओवैसी बनाम अमानतुल्लाह हो गई. मुसलमान इस चुनाव में किसके पक्ष में होगा ये तो 5 फरवरी को ही पता चलेगा. फिलहाल वार पलटवार जारी है.