Published Nov 28, 2024 at 12:07 PM IST
'Akhilesh Yadav ने कराई Sambhal में हिंसा', PM Modi को लेकर ये क्या बोल गए Acharya Pramod Krishnam
कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, 'सनातन धर्म के लिए किया जा रहा धर्म संसद का आयोजन' नरेंद्र मोदी से जैसे PM ना हुए हैं और ना कभी होंगे-आचार्य...बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है- प्रमोद कृष्णम 'सरकार से आग्रह उन्हें जल्द से जल्द इस पीड़ा से निकाले'...'अखिलेश यादव ने कराई संभल में हिंसा'- आचार्य प्रमोद अखिलेश यादव पर होनी चाहिए FIR- आचार्य प्रमोद कृष्णम। धर्म संसद में सनातन संस्कृति के मूल्यों को बढ़ावा देने और समाज में जागरूकता फैलाने पर चर्चा की जाएगी।