बिना जरूरत के शॉपिंग करना क्यों है खतरनाक? जानिए नुकसान और बचाव | E Commerce Sale | Shopping Truth
तो भाई साहब शुरू हो चुका है त्यौहारी सीजन और शुरू होने वाली है बंपर ऑफर और सेल की भरमार ऑनलाइन साइटों ने तो अपनी सेल अनाउंनस भी कर दी हैं और आपकी लार टपकने लगी है की आबकी बार क्या क्या खरीदना है...... अब इस सेल वाले चैप्टर के भी दो हिस्से हैं एक जो जरूरत की चीज जिसकी आपको जरूरत हो और दूसरा जिसकी जरूरत नहीं हो फिर भी खरीद ली अक्सर आपके आस पास के मॉल में आप ऐंवेईं घुमने निकल जाते हैं सामने दिख जाता है ऑफर और आप घुस जाते है जानते हैं क्यों ......की क्या पता क्या मिल जाए ये जो सरप्राइज एलिमेंट है ना की क्या मिलेगा बस ये ही है आपकी बेसिक साइकोलॉजी का हिस्सा जो आपसे फालतू का खर्चा करवाए जा रही है.... तो आज मैं आपको बताने जा रहा हूं अपनी जेब के पैसे यूं ही फालतू में जग जीत लेने वाली ये फिलींग क्या है और कहीं अपनी मासूम खरीदारी की आदत से आप तो नहीं बन गए हैं बड़े खरीददान आज बात इसी की करेंगे पैसे बचाने हैं तो वीडियो जरूर देखिए