Search icon
Download the all-new Republic app:
Published Nov 14, 2024 at 12:40 PM IST

MP News : Indore ने इस कपल ने किया कमाल, घर में ही कर डाली केसर की खेती | Saffron Cultivation

इंदौर के एक साहसी दंपति ने अपने घर में केसर की खेती करके एक मिसाल कायम की है। जम्मू-कश्मीर की जलवायु में उगाई जाने वाली केसर को इंदौर जैसे शहर में सफलतापूर्वक उगाने के लिए अनिल और कल्पना जैसवाल ने कृत्रिम तापमान और जलवायु नियंत्रण का सहारा लिया। पंपोर से केसर के बल्ब लाकर, इस दंपति ने 320 वर्ग फुट के कमरे में, महज तीन महीनों में केसर के फूल खिलाए और रेशे भी निकाले। यह वीडियो उनके इस अनूठे सफर को दर्शाता है जिसमें उन्होंने अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे यह महंगा मसाला, जो बाजार में लाखों रुपये प्रति किलो बिकता है, इंदौर में भी उगाया जा सकता है। 
 

Live TV