Published Mar 3, 2024 at 11:34 AM IST
Cotton Candy Cancer: मजे से खाते हैं 'बुढ़िया के बाल', तो हो जाएं सावधान, हो सकता है कैंसर
इसके सेवन से पेट फूलना, खुजली और सांस लेने में तकनीक जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. अगर लंबे समय तक रोडामाइन-बी का सेवन किया गया तो यह शरीर के अंदर किडनी, लिवर और आंत में जमा हो सकता है. इससे किडनी और लिवर को नुकसान पहुंचने के साथ ही आंत में कैंसर भी हो सकता है.