पब्लिश्ड Aug 11, 2024 at 2:53 PM IST
UP के Kannauj में दरोगा रिश्वत में मांग रहा आलू, जानिए पूरा मामला, '5 किलो आलू' का मतलब क्या है'
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के सौरिख थाने के चपुन्ना चौकी का एक मामला सामने आया है। जहां दरोगा रामकृपाल रिश्वत के तौर पर आलू मांग रहा है। ये ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हलांकि कन्नौज एसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।