Search icon
Download the all-new Republic app:
Published Nov 5, 2024 at 3:17 PM IST

UP के Agra में क्रैश हुआ MiG-29, 10 सेकेंड में जमीन पर गिरा

वायुसेना का विमान क्रैश होने के बाद आसपास के गांवों लोग विमान के पास पहुंच गए। सभी वीडियो बनाने लगे। ये वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए। 11 सेकंड के वीडियो में विंग कमांडर पैराशूट से नीचे उतरे दिख रहे हैं। पैराशूट नीचे उतरते समय खेत से पेड़ों की ओर चला गया। तब तक आसपास के लोग वहां पहुंच गए। वीडियो में लोग बाेल रहे हैं बच गयो.. बच गयो.. फौजी। यह बोलते हुए वे भागकर पैराशूट की ओर पहुंच जाते हैं और विंग कमांडर की मदद करते हैं।

Live TV