इस मंदिर के चमत्कार के आगे Pakistan के गिराए हजारों बम भी हो गए थे बेअसर | Tanot Mata Temple
पाकिस्तान सीमा के करीब व जैसलमेर से 120 किमी दूर तनोट माता मंदिर कई श्रद्धालुओं की श्रद्धा का केंद्र है। भाटी राजपूत राव तनुजी द्वारा बसाए गए तनोट में ही ताना माता का मंदिर स्थित है, इस मंदिर को अब तनोटराय मातेश्वरी (Mateshwari Tanot Rai Mandir) के नाम से भी जाना जाता है। माँ तनोट का जिक्र इस लिए भी होता है कि जब 1965 में भारत पाक का युद्ध हुआ तो पाकिस्तान ने ताबड़तोड़ बमबाजी भारत के बड़े नुकसान के लिए की लेकिन उसी समय माँ तनोट का चमत्कार दिखाई दिया पाक की तरफ से करीब 32 सौ अलग अलग तरीके के गोले मिसाइल लॉन्चर छोड़े गए थे लेकिन ये एक ना फट पाए बॉर्डर पर बने तनोट माँ के मंदिर में पाकिस्तान के ये जिंदा बम माँ तनोट के चमत्कार का जीता जागता उदाहरण है ये उदाहरण ना सिर्फ भारतीय सेना ने देखा बल्कि उस वक़्त के पाकिस्तान सेना के ब्रिगेडियर ने भी देखा था जिसके बाद उन्होंने माँ तनोट के मंदिर में चांदी के छतर चढ़ाए थे.