पब्लिश्ड Nov 1, 2024 at 11:08 AM IST
श्रीराम मंदिर टू Saryu Ghat, अलौकिक अयोध्या
अयोध्या में दिवाली का पर्व इस वर्ष भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। 8वें दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत सरयू नदी के घाट पर 25 लाख 12 हजार 585 दीप जलाए गए हैं, जिससे यह आयोजन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है। इस अवसर पर 1121 लोगों ने एक साथ सरयू की आरती की, जो कि एक और विश्व रिकॉर्ड है। अयोध्या के घाटों को दीयों से जगमगाते हुए और रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। इस बार की तैयारियों में स्थानीय कारीगरों से 28 लाख दीयों का निर्माण कराया गया था, ताकि 10% दीये खराब होने पर भी 25 लाख दीयों को जलाया जा सके।