पब्लिश्ड Nov 1, 2024 at 4:09 PM IST
Shahdara डबल मर्डर से जुड़ी बड़ी खबर, 16 साल के नाबालिग ने रची थी हत्या की साजिश | R Bharat Shahdara
दिल्ली के शाहदरा जिला के फर्श बाजार इलाके में बृहस्पतिवार शाम चाचा और नाबालिग भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त बिहारी कॉलोनी निवासी आकाश (40) और ऋषभ (16) के रूप में हुई है। गोलीबारी में आकाश का बेटा कृष घायल हुआ है। शाहदरा डबल मर्डर केस की शुरुआती जांच में आपसी रंजिश का मामला सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है, पूछताछ जारी है।