Sambhal में हिंसा के बाद पसरा सन्नाटा, देखिए कैसे हैं ताजा हालात!
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद पर दोबारा सर्वे को लेकर हुए पर विवाद ने रविवार को हिंसक रूप ले लिया। सर्वे के दौरान नाराज भीड़ ने पुलिस पर पथराव और आगजनी कर दी जिससे हालात बेकाबू हो गए। पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने और लाठीचार्ज करना पड़ा। घटना में बीस से अधिक पुलिस कर्मी और दो दर्जन लोग चोटिल हो गए। दो लोगों की मौत की खबर है। भीड़ ने दस से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया। संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर चल रहे बवाल के बाद कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के सभी स्कूल में 25 नवंबर को अवकाश की घोषणा की गई है। संभल तहसील क्षेत्र के समस्त बोर्ड के स्कूल (परिषदीय/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त/मदरसे) कल बंद रहेंगे। इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने आदेश जारी कर दिया है। कल के हालात देखने के बाद अगले आदेश होंगे और हिंसा में 3 लोगों की मौत के बाद बाहरी लोगों के शहर में आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। देखिए अपडेट