पब्लिश्ड Jan 10, 2025 at 1:42 PM IST
Sambhal की 'सर्जरी' शुरू, 1978 के दंगों के सच का होगा पर्दाफाश! | R Bharat
Sambhal Riots: यूपी के संभल में 1978 में हुए दंगों की बंद पड़ी फाइल फिर से खोल कर जांच शुरू करने की कवायद शुरू हो चुकी है. R Bharat न्यूज के पास मौजूद संभल के एसपी के पत्र के मुताबिक सभंल प्रशासन और पुलिस मिलकर आज से 47 साल पहले हुए दंगों की फिर से जांच करेंगे और 1 हफ्ते में जांच रिपोर्ट देंगे.