पब्लिश्ड Jan 3, 2025 at 3:14 PM IST
Sambhal News: संभल में सनातन का सबसे बड़ा सबूत, मिल गया सबसे बड़ा प्रमाण !
संभल के इतिहास को लगातार रिपब्लिक भारत दिखा रहा है..यहां पर कई सारे हिंदुओं के धरोहरों को मिटाया गया..हिंदू सभ्यता को यहां पर कैसे दफनाया गया.. आज इसका जीता जागता उदाहरण आपको रिपब्लिक भारत दिख रहा है.. क्योंकि संभल में पिछले 2000 सालों में जहां-जहां खुदाई हुई वहां से क्या-क्या वस्तुएं निकली.. अब हम आपको दिखाने जा रहे हैं..यह एक-एक वस्तुएं संभल के सनातन सबूत के मिलने का पक्का दावा करती है..कि यहां पर आक्रांताओं ने कैसे सनातन को खत्म किया. हिंदुओं के नरसंहार की यह तस्वीरें बयां करते हैं।