Published Nov 25, 2024 at 11:26 AM IST
Sambhal Masjid Survey Clash: मुरादाबाद के DC ने बताया आखिर कैसे भड़की संभल में हिंसा,बताई सारी हकीकत
संभल में रविवार को शाही जामा मस्जिद का एक और सर्वेक्षण किया गया। सर्वेक्षण दल सुबह छह बजे डीएम राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण बिश्नोई, एसडीएम वंदना मिश्रा, सर्किल ऑफिसर अनुज चौधरी और तहसीलदार रवि सोनकर की मौजूदगी में पहुंचा। स्थानीय पुलिस, पीएसी और रैपिड रिस्पांस फोर्स की कई टीमें मौके पर तैनात की गईं। सर्वेक्षण शुरू होने के दो घंटे के भीतर ही कई प्रदर्शनकारी मौके पर जमा हो गए और सुरक्षा बलों पर पथराव किया, जिससे अधिकारी घायल हो गए। बाद में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और बल प्रयोग करने के बाद भीड़ तितर-बितर हुई। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए गए हैं।