पब्लिश्ड Jan 26, 2025 at 11:25 AM IST
Republic Day 2025: National War Memorial पहुंचे पीएम मोदी, देश के शूरवीरों को किया नमन
आज 26 जनवरी 2025 को भारत 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस खास मौके पर देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। आज इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो चीफ गेस्ट होंगे। प्रधानमंत्री मोदी, राजनाथ सिंह के अलावा विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे।परेड की शुरुआत देशभर के 300 कलाकार पारंपरिक वाद्य यंत्रों पर 'सारे जहां से अच्छा' की धुन बजाकर करेंगे। इसके बाद 5 हजार आर्टिस्ट एक साथ कर्तव्य पथ पर भारत के विकास, विरासत और संस्कृति का प्रदर्शन करेंगे। परेड में 16 राज्यों और केंद्र सरकार के 15 मंत्रालयों की कुल 31 झांकियां शामिल हो रही हैं।