Bihar में सरेआम हत्याकांड, देखिए Republic Bharat पर उस खूनी घर की 'INSIDE STORY'
दरभंगा से बड़ी खबर...मुकेश सहनी के पिता की हत्या....VIP पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता की हत्या...बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या,.घर में धारदार हथियार से हमला कर किया हत्या...घर के अंदर मिला क्षत विक्षत शव इलाके में सनसनी,...बिरौल थाना क्षेत्र के सुपौल की है घटना...अभी तक कोई चैनल घर के अंदर नही गया है, एकमात्र रिपब्लिक भारत की टीम है जो घर के अंदर से आपको बड़ी सावधानी से INSIDE STORY बताने की कोशिश कर रही है. R Bharat के रिपोर्टर जब घर के अंदर पहुंचे तो घर के अंदर सामान अभी भी बिखरा हुआ है, अलमारी खुली पड़ी है, पीछे के जिस दरवाजे से हमलावर आये वहां भी पहुंचा रिपब्लिक भारत. पीछे अभी भी लाल अलमारी रखी हुई है.घर के अंदर लोन के कागजों की कई फ़ाइल पड़ी हुई हैं. घर के अंदर हर तरफ FSL के मार्क्स जमीन पर बने हुए हैं.