पब्लिश्ड Jan 14, 2025 at 3:46 PM IST
PM Narendra Modi in Lohri festival Naraina: नरेंद्र मोदी से नारायणा में मिली महिलाएं क्या बोलीं ?
Narendra Modi in Lohri festival Naraina: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (13 जनवरी, 2025) को दिल्ली के नारायणा विहार में आयोजित लोहड़ी उत्सव में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने लोहड़ी की पवित्र अग्नि प्रज्वलित की और वहां उपस्थित लोगों के साथ बातचीत भी की. लोहड़ी उत्सव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. पीएम ने अग्नि प्रज्वलित किया और हाथ जोड़कर वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया. लोगों ने भी नमस्कार कर प्रधानमंत्री का जवाब दिया. कार्यक्रम में मौजूद लोग, खासकर युवा, प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लेने के लिए उत्साहित दिखे. प्रधानमंत्री ने वहां उपस्थित बच्चों के साथ समय बिताया और उन्हें प्यार-दुलार दिया. पीएम मोदी से मिले लोगों ने अपना अनुभव साझा किया. आप भी सुनिए उन्होंने क्या कहा?