Christmas Celebrations में शामिल हुए PM Modi, देखिए धमाकेदार वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने कैबिनेट के साथी अल्पसंख्यक मामले और मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन के आवास पर जाकर क्रिसमस सेलिब्रेशन के समारोह में शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने खुद इस मौके की तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इस दौरान बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री क्रिसमस समारोह में शामिल होने के दौरान वहां मौजूद ईसाई समुदाय के लोगों से भी बातचीत की। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन के आवास पर आयोजित क्रिसमस समारोह में शामिल होने के लिए जा पहुंचे। यह आयोजन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित उनके आवास पर आयोजित था। इस मौके पर पीएम मोदी ने ईसाई समुदाय के प्रमुख सदस्यों से मुलाकात करके काफी देर तक बातचीत की। साथ ही विशेष अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दीं।