Bangladesh Crisis:बांग्लादेश के Muhammad Yunus ने PM Modi को किया फोन, हिंदुओं की सुरक्षा पर हुई बात
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगी हिंसा की आग का विरोध अब हिन्दुस्तान में भी तेज हो गया है...तस्वीरें देश की राजधानी दिल्ली की हैं। जहां लोगों ने हाथों में हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो की तख्तियां लेकर अपना विरोध जा रहे हैं। 5 अगस्त को हुए तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में हालात ऑउट ऑफ कंट्रोल हैं...शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद से ही हिंदू आबादी निशाने पर हैं। बांग्लादेश में मची उथल-पुथल लगातार सुर्खियों में बनी हुई है.... बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अंतरिम सरकार का गठन हो गया है.... लेकिन पड़ोसी मुल्क में अल्पसंख्यकों और खासकर हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर अब भी सवाल उठ रहे हैं। भारत में भी इसको लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है।केंद्र सरकार कई बार हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठा चुकी है.... इस बीच बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया और हिंदुओं की सुरक्षा का आश्वासन दिया।