Search icon
Download the all-new Republic app:
Published Oct 26, 2024 at 3:06 PM IST

Nand Gopal Gupta Nandi झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों को वंदे भारत से Diwali की शॉपिंग कराने लखनऊ पहुंचे

प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बस्तियों और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले 800 से अधिक बच्चे परिवार के साथ दो रात और तीन दिन के लिए कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी के मेहमान होंगे। उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने स्लम एरिया में रहने वाले बच्चों की दीपावली खास बनाने के लिए विशेष तैयारी की है। चौक, मुट्टीगंज, मीरापुर, कीडगंज और नैनी के विभिन्न दलित बस्तियों और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में घूमने और शॉपिंग करने की व्यवस्था की है. शुक्रवार को मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों की टोली को लखनऊ के लिए रवाना किया। इसमें 380 बच्चे और उनके अभिभावक शामिल हैं।

Live TV